SSC GD Constable 2018 Marks: सफल उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड जारी, यहां करें चेक
punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 03:06 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2018 के फाइनल मार्क्स जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं और अब स्कोरकार्ड जारी किए गए हैं। इसमें कुल 55915 का चयन किया गया था। इसमें 47582 पुरुष और 8333 महिलाएं हैं।
एसएससी ने 21 जनवरी 2021 और 28 जनवरी 2021 को सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब डीटेल्ड मेडिकल एग्जाम (DME)/ रिव्यू मेडिकल एग्जाम (RME) में मौजूद होना पड़ेगा।
SSC GD Constable 2018: ऐसे चेक करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, डाउनलोड कर लें।
