इस राज्य में 11 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 03:33 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कोरोना महामारी के कारण बीते साल मार्च से ही स्कूल-कॉलेज बंद पड़े हैं। हालांकि कई राज्यों में अब स्कूलों को खोला जा रहा है। इसी क्रम को जारी रखते हुए गुजरात सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए 11 जनवरी से स्कूलों को खोला जाएगा। गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने खुद इसकी घोषणा की है। मंत्री ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को खोला जाएगा।

PunjabKesari
शिक्षामंत्री भूपेंद्रसिंह चूडास्मा ने कहा कि, 'आगामी 11 जनवरी से सिर्फ 10वीं और 12वीं क्लास के लिए ही राज्य के सभी बोर्ड, सरकारी, माध्यमिक स्कूल खुलेंगे। खास बात है कि अभिभावकों की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, अन्य क्लास के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। एग्जाम की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।' 


कोविड-19 गाइडलाइन का करना होगा पालन 

  • स्टूडेंट्स की थर्मल गन से चेकिंग, सैनेटाइजर और साबुन इत्यादि की व्यवस्था रखनी होगी।
  • क्लास और बसों में भी स्टूडेंट्स के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था करानी होगी।
  • थोड़ी सी भी शारीरिक समस्या होने पर स्टूडेंट को तुरंत अवकाश दिया जाएगा।
  • सामूहिक प्रार्थना या सामूहिक रूप से होने वाली अन्य एक्टिविटीज नहीं होंगी।
  • स्कूल की कैंटीन नहीं खुलेगी।
  • स्टूडेंट्स को पानी-नाश्ता या लंच घर से ही लाना होगा।
  • अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे बच्चों के सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था करें।
  • स्कूल संचालकों को स्कूल खोलने से पहले पूरा स्कूल सैनेटाइज कराना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News