हरियाणा: पहली से तीसरी तक के स्कूल इस तारीख से खुलेंगे, SOP का करना होगा पालन

Thursday, Sep 16, 2021 - 04:59 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हरियाणा सरकार ने पहली से तीसरी कक्षा तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल 20 सितम्बर, से खोलने का फैसला लिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इन स्कूलों में कक्षाओं को शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुये चलाया जाएगा। राज्य में कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में स्कूल बंद कर दिये गये थे।

इनमें से छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं गत 23 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं। जबकि चौथी से पांचवी तक की कक्षाएं गत एक अगस्त से खोली जा चुकी हैं। अब 20 सितम्बर से पहली से तीसरी तक की कक्षाएं शुरू होंगी। प्रवक्ता के अनुसार गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार अभिभावकों की पूर्वानुमति के साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति होगी। स्कूल में हर विद्यार्थी के तापमान की जांच होगी। सामान्य से अधिक तापमान वाले किसी भी विद्यार्थी या आगन्तुक को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

rajesh kumar

Advertising