स्कूलों में अतिथि शिक्षकों से भरवाया जा रहा है शपथ पत्र

Tuesday, Apr 02, 2019 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 की शुरुआत सोमवार को हो गई है। ऐसे में पहले दिन ही कुछ स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को शपथ पत्र देकर उनकी शर्त पर काम के लिए कह रहे है। इस मामले को लेकर ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने विरोध जताया है। इस बारे में बताते हुए ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य शोएब राणा ने बताया कि दिल्ली सरकार के एक स्कूल ने अपने स्कूल के अतिथि शिक्षकों को एक शपथ पत्र भरने को कहा है।

इस पत्र के अनुसार अतिथि शिक्षक कोर्ट के जो भी निर्देश आएंगे, उन्हें मानेंगे। वे आदेश के अनुरूप स्कूल से 12 अप्रैल (हाईकोर्ट में सुनवाई का दिन) तक ही अपना वेतन ले सकेंगे। उनका कहना है कि अतिथि शिक्षकों के प्रति स्कूलों का बेहद गलत रवैया है। ज्ञात हो कि पिछले एक महीने से अतिथि शिक्षक 60 साल की पॉलिसी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। हर तरफ से निराशा हाथ लगने के बाद अतिथि शिक्षकों ने सड़कों पर उतर कर लोगों से मिलकर अपनी व्यथा सुना रहे हैं और अतिथि शिक्षकों का साथ देने का आग्रह कर रहे हैं। 

bharti

Advertising