स्कूल ऑफ एक्सीलेंस रोहिणी में 8 से शुरू होंगे आवेदन, जल्द करें चेक

Sunday, Jul 07, 2019 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सेक्टर-23 रोहिणी स्कूल के लिए नर्सरी, केजी, पहली कक्षा और दूसरी कक्षा में दाखिले के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। जिसके अनुसार 8 जुलाई से 12 जुलाई तक सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। 

आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ईडब्ल्यूएस डीजी सीडब्ल्यूएसन कैटेगरी के बच्चों का ड्रॉ 15 जुलाई को और सामान्य वर्ग के बच्चों का ड्रॉ 16 जुलाई को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। 17 जुलाई को स्कूल के सूचना पट पर वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। 18 -22 जुलाई तक दाखिले के लिए चुने गए बच्चों के दस्तावेज जमा कराए जाएंगे। वेटिंग लिस्ट के लिए दाखिले की तारीख 24 से 26 जुलाई रखी गई है। रोहिणी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की इन कक्षाओं में 25-25 सीटें हैं।

ऐसे करें आवेदन 
अधिक जानकारी के लिए और रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स स्कूल की वेबसाइट www.edu.nic.in पर जाकर देख सकते है।  

Riya bawa

Advertising