प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में शुरू होगा ‘स्कूल नर्सरी’ कार्यक्रम : जावड़ेकर

Thursday, Jun 06, 2019 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कहा कि स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक और संवेदनशील बनाने के लिये सरकार प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में एक नया कार्यक्रम जोड़ेगी। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे वन विभाग के सहयोग से बीज रोपण एवं पौधे की देखरेख करना सीखेंगे। 

जावड़ेकर ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पूरे देश में पौधारोपण मुहिम का आगाज करते हुये बताया कि हम वन विभाग के सहयोग से पूरे देश में ‘स्कूल नर्सरी’ नामक कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं। इसमें सभी स्कूलों के बच्चे वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से बीज रोपण कर पौधा लगाना और उसका पोषण करना सीखेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पौधा लगाने वाले बच्चे को साल के अंत में परीक्षा पास करने के बाद ट्रॉफी के रूप में उसके द्वारा लगाया गया पौधा दिया जायेगा।

bharti

Advertising