फीस बढ़ोत्तरी को लेकर परिजनों का हंगामा

Tuesday, Apr 17, 2018 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली : विकासपुरी स्थित वीवी देव पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। हंगामे का कारण स्कूल प्रशासन द्वारा ट्यूशन फीस में 55 फीसदी की बढ़ोत्तरी करना है। अभिभावकों ने  स्कूल प्रशासन से फीस में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया था। इसमें निजी स्कूलों को सिर्फ 15 फीसदी तक ही फीस बढ़ाने का आदेश था। जिसे दिल्ली सरकार ने वापस ले लिया है। वहीं, डीप्टी सीएम ने स्कूल के बैंक अकाउंट की जांच के आदेश दिए हैं।


 

Punjab Kesari

Advertising