बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा अब स्कूल शिक्षा विभाग करायेगा

Wednesday, Feb 27, 2019 - 10:02 AM (IST)

जयपुर: राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्य में बी.एस.टी.सी. की प्रवेश परीक्षाएं विश्वविद्यालयों की बजाय अब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा करवायी जाएगी।  

 

डोटासरा ने आज बताया कि बी.एस.टी.सी. की प्रवेश परीक्षाएं पिछले 20 सालों से विश्वविद्यालयों द्वारा करवाई जाने की परिपाटी चली आ रही है। राज्य सरकार ने बरसों से चली आ रही इस परिपाटी को बदलते हुए यह परीक्षा अब शिक्षा विभाग द्वारा करवाने जाने का निर्णय किया गया है। इसके तहत प्री-बीएसटीसी के सत्र 2019-20 में इस परीक्षा के लिये प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के अधीन पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर को नोडल एजेन्सी घोषित किया गया है। यह एजेन्सी ही अब प्री-बीएसटीसी परीक्षा करवाएगी। 

pooja

Advertising