इस दिन शुरु होगी ऑलमाइटी स्कूल में प्रवेश परीक्षा

Saturday, Feb 18, 2017 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली : ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2017-18 के लिए प्रवेश शुरू हो गया है। इस स्कूल में विद्यार्थियों के लिए को-एजुकेशन शिक्षा व्यवस्था होगी जबकि आने वाले समय में शिक्षा केंद्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) पद्धति को अपनाते हुए अत्याधुनिक शिक्षा पद्धति को अंगीकार करेगा। यह स्कूल करीब 10 साल पहले हमीरपुर जिला मुख्यालय पर संस्थान निदेशक कुलवीर सिंह के दिशा-निर्देशन तथा संस्थान की मुख्य मार्गदर्शक सी.ए. पूजा मिन्हास के संयुक्त सौजन्य से स्थापित किया गया था। संस्थान को प्रदेश का प्रथम व एकमात्र कॉमर्स स्कूल होने का श्रेय भी प्राप्त है तथा उससे भी बड़ी बात यह है कि इस स्थान का प्रबंधन व संचालन चार्टर्ड अाकाऊंटैंट्स द्वारा किया जा रहा है तथा संस्थान में जमा-1 व 2 कक्षाअों हेतु प्रवेश परीक्षा 28 मार्च को शुरु होनी निश्चित है। 

Advertising