इंग्लैंड की बाथ स्पा यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप और फेलोशिप प्रोग्राम शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 09:04 AM (IST)

नई दिल्लीः आर्थिक रूप से कमजोर कैंडिडेट्स जो देश के उच्च संस्थानों से या विदेश की किसी बड़ी यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई करने की इच्छा रखते है, ऐसे कैंडिडेट्स के लिए देश-विदेश के कई संस्थानों द्वारा स्कॉलरशिप और फेलोशिप प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इन प्रोग्राम्स के द्वारा कैंडिडेट्स अपने पसंद के संस्थानों में पढ़ाई करने के सपनों को पूरा कर सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही कुछ स्कॉलरशिप और फेलोशिप प्रोग्राम्स के बारें में जानकारी जो एलिजिबल कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

बाथ स्पा यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप फॉर सितम्बर 2018

मेधावी 12वीं कक्षा पास व ग्रेजुएट विद्यार्थी जो यूके स्थित बाथ स्पा यूनिवर्सिटी से शैक्षिक सत्र सितम्बर 2018 में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम करने के इच्छुक हों।


योग्यता  
ग्रेजुएशन हेतु न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी जिसके अंग्रेजी में 70 प्रतिशत अंक हों या आईईएलटीएस में 6.0 बेंड हो, पोस्ट ग्रेजुएशन हेतु न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट विद्यार्थी जिसके अंग्रेजी में 70 प्रतिशत अंक हों या आईईएलटीएस में 6.0 बेंड हो।


 प्लेसमेंट के अवसर सहित ट्यूशन फीस में 1000 से 3000 ब्रिटिश पाउंड तक की छूट प्राप्त होगी।
अंतिम तिथि : 15 अगस्त, 2018
ऑफिशियल वेबसाइट: http://www.buddy4study.com/scholarship/bath-spa-university-meritorious-scholarship-for-september-2018

 

बीबीए इंटरनेशनल स्कॉलरशिप 2018

भारतीय 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी जो स्कॉटलैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड ग्लासगो से बीबीए डिग्री प्रोग्राम करने के इच्छुक हों।
योग्यता : 2000 ब्रिटिश पाउंड की राशि प्रतिवर्ष प्राप्त होगी।
अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2018
 

स्कॉटिश गवर्नमेंट इंडिया स्मार्ट सिटीज स्कॉलरशिप 2018
भारतीय ग्रेजुएट विद्यार्थी जो यूके स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड से ग्लोबल सस्टेनेबल सिटीज में एक वर्षीय एमएससी कोर्स करने के इच्छुक हों।
योग्यता: विद्यार्थी जिनके पास इस यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने हेतु ऑफर लेटर हो।
क्या मिलेगा : कोर्स फीस में 50 प्रतिशत
अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2018
 

इनसीड दीपक एंड सुनीता गुप्ता एंडाउड स्कॉलरशिप्स 2018-19
मेधावी ग्रेजुएट विद्यार्थी जो फ्रांस स्थित इनसीड बिज़नेस स्कूल से एमबीए करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने के इच्छुक हों।
योग्यता : विद्यार्थी ने इनसीड एमबीए प्रोग्राम के लिए दाखिला लिया हो व अपनी आर्थिक असमर्थता को साबित कर सके।
क्या मिलेगा : 25000 यूरो तक की राशि की सहायता प्राप्त होगी।
अंतिम तिथि : 13 अगस्त, 2018
 

एचसीआरआई पोस्ट डोक्टोरल फेलोशिप इन फिजिक्स 2018
सभी पीएचडी डिग्रीधारक जो हरीशचन्द्र, रिसर्च इंस्टिट्यूट, इलाहाबाद से एस्ट्रोफिजिक्स, हाई एनर्जी फेनोमेनोलोजी, कंडेंसेस मैटर फिजिक्स, स्ट्रिंग थ्योरी, क्वांटम इन्फॉर्मेशन एंड कंप्यूटिंग विषय में रिसर्च कार्य करने के इच्छुक हों।
योग्यता : पीएचडी की डिग्री हो व फिजिक्स के क्षेत्र में रिसर्च कार्य करने के लिए उत्सुक हों।
क्या मिलेगा : फिजिक्स के विभिन्न क्षेत्र में रिसर्च कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।
अंतिम तिथि : 15 अगस्त, 2018
 

एडिनबर्ग ग्लोबल रिसर्च स्कॉलरशिप 2018-19
भारतीय मेधावी पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थी जो यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग से पीएचडी करने के इच्छुक हों।
योग्यता : उत्कृष्ठ रिसर्च कार्य व अकादमिक योग्यता वाले विद्यार्थी जो इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड वेटरनरी मेडिसिन से पीएचडी करना चाहते हों।
क्या मिलेगा : ट्यूशन फीस में लाभ प्राप्त होगा।
अंतिम तिथि : 16 अगस्त 2018
 

इंडिया अलायन्स डीबीटी वेलकम्स सीनियर फेलोशिप 2018-19
किसके लिए : बेसिक साइंस या वेटरनरी रिसर्चर्स, 7 से 15 वर्षों का पोस्ट पीएचडी अनुभव।
योग्यता : अनुभव के साथ प्रकाशित रिकॉर्ड हो व स्वयं द्वारा चयनित रिसर्च क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हो।
क्या मिलेगा : शोध कार्य हेतु खर्च व अन्य सहायता प्राप्त होगी।
अंतिम तिथि : 25 जुलाई, 2018
 

एम आईएफ रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम 2019
किसके लिए : पीएचडी डिग्रीधारक जो जापान से नेचुरल साइंस, इंजीनियरिंग और मेडिसिन के क्षेत्र में 3 से 6 माह की फेलोशिप कर “टुवर्ड अ ग्रेटर अंडरस्टैंडिंग ऑफ जापान एंड अ लास्टिंग वर्ल्ड पीस” कांसेप्ट पर काम के इच्छुक हों।
योग्यता : आवेदक के पास जापानी संस्थान से प्राप्त इनविटेशन लैटर हो, आयु 49 वर्ष से अधिक न हो व अंग्रेजी या जापानी भाषा में दक्ष हो।
क्या मिलेगा : 220,000 येन तक की राशि प्रतिमाह प्राप्त होगी।
अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2018
 

बौर्नमाउथ यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्टूडेंट स्कॉलरशिप 2018
मेधावी ग्रेजुएट विद्यार्थी जो यूके स्थित बौर्नमाउथ यूनिवर्सिटी से शिक्षा, गीत-संगीत, खेल के क्षेत्रों सहित एमबीए या अन्य मास्टर्सडिग्री कर विभिन्न स्कॉलरशिप प्राप्त करने के इच्छुक हों।
योग्यता : ग्रेजुएशन में विद्यार्थी ने 65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों व संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हो।
क्या मिलेगा : शैक्षिक, गीत-संगीत, खेल व अन्य स्कॉलरशिप के आधार पर विभिन्न लाभ प्राप्त होंगे।
अंतिम तिथि : 31 अगस्त , 2018


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News