नेशनल स्कॉलरशिप चाहिए तो करने होेंगे ये काम

Saturday, May 19, 2018 - 04:40 PM (IST)


नई दिल्ली:  नेशनल स्कॉलरशिप में देश में लाखों लोग हिस्सा लेते हैं और उसमें अप्लाई करने के लिए लगातार इंतजार करते हैं। नेशनल स्कॉलरशिप के माध्यम से आप अलग-अलग स्कीम का फायदा ले सकते हैं। नेशनल स्कॉलरशिप चार स्कीम के आधार पर दी जाती है। नेशनल स्कॉलरशिप के पोर्टल के अनुसार स्कीम कई आधार पर निकाली जाती है और उसे फायदे भी अलग अलग आधार पर मिलते हैं। 

नेशनल स्कॉलरशिप चार स्कीम के आधार पर दी जाती है

सेंट्रल स्कीम

यूजीसी स्कीम

एआईसीटीई स्कीम

स्टेट स्कीम


कौन कर सकता है अप्लाई
नेशनल स्कॉलरशिप के हर स्कीम के आधार पर तय होता है कि कौन अप्लाई कर सकता है। हर स्कीम में आवेदन करने के लिए योग्यता भी अलग होती है। 


कैसे करें अप्लाई

अगर आप भी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं इन स्टेप्स को फॉलो करें।

1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएं।


2. फिर होम पेज पर स्कीम का चयन करें, जो आप सेंट्रल, यूजीसी आदि के आधार पर तय कर सकते हैं।


3. उसके बाद गाइनलाइन पढ़ लें, जो कि स्कीम के आगे लिखी होगी।


4. इस स्कीम में अप्लाई का ऑप्शन होगा, जहां से अप्लाई कर सकते हैं।


5. इसमें आपको रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लाई करना होगा।


6. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्टर भी कर सकते हैं।
 

7. आपको एक बार रजिस्टर करने के बाद बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा।

pooja

Advertising