Railway Recruitment: एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जल्‍द होगा जारी, डिटेल करें चेक

Thursday, Jun 06, 2019 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जल्‍द जारी हो सकता है। बता दें कि एग्‍जाम के एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले घोषित किए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि जून से सितंबर के बीच एग्‍जाम कराया जा सकता है, हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्‍टि नहीं हुई है।

रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी मुख्‍य आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। गौरतलब है कि आरआरबी ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टूडेंट्स सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें.
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

 

Riya bawa

Advertising