RRB NTPC Phase-3 Exam: परीक्षा के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी, जानें डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 12:42 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC), CBT परीक्षा के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आरआरबी के नोटिस के मुताबिक तीसरे फेज की परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 2 फरवरी 2021 के बीच होगी। बता दें कि एनटीपीसी सीबीटी-1 तीसरे चरण की परीक्षा में करीब 28 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे।

भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा
इससे पहले एनटीपीसी सीबीटी-1 पहले फेज की परीक्षा में करीब 23 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया था, वहीं फेज-2 की परीक्षा में  27 लाख कैंडिडेट्स भाग ले रहे हैं। कुल मिलाकर इस भर्ती में 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है। इसके साथ अभी 16 जनवरी से 30 जनवरी तक दूसरे चरण की परीक्षा चल रही है जिसमें 27 लाख अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
आरआरबी NTPC Phase-3 परीक्षा शुरू होने की तिथि - 31 जनवरी 2021
आरआरबी NTPC Phase-3 परीक्षा की आखिरी तिथि - 2 फरवरी 2021
आरआरबी NTPC Phase-3 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि - 21 जनवरी 2021 से पहले
आरआरबी NTPC Phase-3 परीक्षा के ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि- 27-28 जनवरी (परीक्षा से चार दिन पहले)

जल्द एक्टिव होगा तीसरे चरण का एडमिट कार्ड
आरआरबी एनटीपीसी फेज-3 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( CBT-1) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की एग्जाम सेंटर, डेट और एससी/एसटी कैंडिडेट्स का ट्रेवलिंग पास डाउनलोड करने का लिंक 21 जनवरी को एक्टिव कर दिया जाएगा। आरआरबी एनटीपीसी फेज-3 की परीक्षा के ई कॉल लेटर/एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले जारी किये जायेंगे। जिसे कैंडिडेट्स एग्जाम सिटी और डेट वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां दिए लिंक पर क्लिक करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News