ICSE, ISC Board 2021: 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

punjabkesari.in Sunday, Aug 08, 2021 - 02:17 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं  CISCE ने परीक्षा का टाइमटेबल ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, दोनों ही परीक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी।

16 अगस्त से एग्जाम शुरू
जारी हुए शेड्यूल के अनुसार 10वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 16 अगस्त से लेकर 2 सितंबर, 2021 तक चलेंगी। वहीं, 12वीं के लिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम 16 अगस्त से शुरू होंगे और 7 सितंबर, 2021 तक चलेंगे। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 20 सितंबर, 2021 को जारी किया जाएगा।

दो पालियों में होंगी परीक्षाएं
10वीं की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। CISCE ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 24 जुलाई  2021 को जारी किया था।  ICSE का रिजल्ट 99.98 प्रतिशत रहा, जबकि ISC का पास परसेंट 99.76 प्रतिशत रहा था।

नोटिस के अनुसार, "जो उम्मीदवार कंपार्टमेंट परीक्षा में सफल होंगे और उन्‍हें फेल की जगह पास मार्कशीट मिलेगी, उन्‍हें अपनी पिछली ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्‍कूल को जमा करनी होगी।पिछली मार्कशीट जमा करने के बाद ही नई संशोधित मार्कशीट जारी की जाएगी।" इसके अलावा, जो उम्मीदवार कंपार्टमेंट परीक्षा में फेल होंगे और उन्हें भी अपने स्कूल के पास अपनी ओरिजनल मार्कशीट जमा करनी होगा। विस्तृत जानकारी के लिए नोटफिकेशन पढ़ें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News