SCD Admission 2019: जल्द शुरू होगी प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया, ऐसे कर पाएंगे आवेदन

Sunday, Jun 30, 2019 - 09:50 AM (IST)

नई दिल्ली: सतीश चंदर धवन की ओर से सरकारी कॉलेज में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होगी। जिन स्टूडेंट्स ने यह एडमिशन के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट scdgovtcollege.ac.in पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि खेल परीक्षण 5 जुलाई को यूजी कक्षाओं के लिए और पीजी कक्षाओं के लिए 6 जुलाई को सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा।

एससीडी कॉलेज पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से संबद्ध है। कथित तौर पर, कॉलेज को अब तक 7000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। जो अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट पर आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे 4 जुलाई तक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की आपत्तियों को देखते हुए, कॉलेज 5 जुलाई को अंतिम मेरिट सूची जारी करेगा। 

ऐसे चेक करे मेरिट लिस्ट 
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट scdgovtcollege.ac.in पर जाकर मेरिट सूची पा सकते हैं। 

Riya bawa

Advertising