SBI PO Recruitment: प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर निकली भर्तिया, जानें कुछ जरूरी बातें

Thursday, Apr 09, 2020 - 09:08 AM (IST)

 

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। बता दें कि  रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया फरवरी और मई महीने के बीच में शुरू की जाती है।  इस साल अभी तक SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर भर्ती के लिए कोई जानकारी साझा नहीं की है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले साल इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल को शुरू हुई थी और फाइनल रिजल्ट अक्टूबर में जारी किया गया था। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन में डिग्री होनी जरूरी है।

आयु सीमा
इस पद पर भर्ती के लिए 30 साल से कम आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ (PO) पद पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रीलिमिनरी एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर करता है। उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम और इंटरव्यू में हासिल किए गए नंबर्स के आधार पर जारी की जाती है।  

Riya bawa

Advertising