SBI PO Prelims result 2018:  मेरिट लिस्ट में हुई गड़बड़ी, एसबीआई ने दी सफाई

Wednesday, Jul 18, 2018 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली  : एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषित कर दिया गया है। यह परीक्ष 1 जुलाई, 7 जुलाई और 8 जुलाई को आयोजित किए गए थे।  लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने एसबीआई पीओ रिजल्ट को लेकर आपत्ति जताई है। दरअसल, उन्होंने यह शिकायत की है कि एसबीआई ने आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जो मेरिट लिस्ट जारी की है उसमें कई बहुत से रोल नंबर बार-बार आ रहे हैं। इस शिकायत के बाद एसबीआई ने नोटिस जारी कर सफाई दी है। एसबीआई ने गलती सुधारकर नई संशोधित मेरिट लिस्ट भी जारी की है। 

एसबीआई ने कहा कि 'पहले जारी की गई मेरिट लिस्ट में बहुत से रजिस्ट्रेशन नंबर रिपीट हुए थे। हमें इसके लिए खेद है।' बता दें कि SBI PO में इस बार कुल 2000 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं। इसमें जनरल कैटिगरी के लिए 1010 पद, ओबीसी के लिए 540, एससी के लिए 300 और एसटी कैटिगरी के लिए 150 पद आरक्षित हैं। 

 ऐसे देख सकते हैं नतीजे 
- sbi.co.in/careers पर जाएं
- SBI PO 2018 results के लिंक पर क्लिक करें। 
- अपना नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि आदि जानकारी डालें। सब्मिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

pooja

Advertising