SBI PO Admit Card 2019: 2000 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

Thursday, May 09, 2019 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ 2019 एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारो ने एसबीआई पीओ पद के लिए आवेदन किया था वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एडमिट कार्ड 7 मई 2019 से 25 मई तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती होनी है।

एडमिट कार्ड के बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी जरूर लेकर जाएं। प्रीलिमिनरी परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा में बैठ सकेंगे।

गौरतलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ पदों के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन 2 अप्रैल से 22 अप्रैल तक भरे गए थे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्री एग्जाम का आयोजन जून में किया जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड
स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए की विभाग की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

Riya bawa

Advertising