SBI Clerk Recruitment 2020: क्लर्क के 8000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Friday, Jan 03, 2020 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक की ओर से क्लर्क के 8000 से ज्यादा भर्तियां पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -8000 से ज्यादा पद 
पद का नाम 
यूपी -865 पद 
मध्य प्रदेश- 510 पद  
छत्तीसगढ़- 190 पद 
दिल्ली -143 पद 
राजस्थान - 500 पद 
बिहार- 230 पद 
झारखंड- 45 पद 

शैक्षणिक योग्यता 
किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा 
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन के लिए प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा एवं लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। प्रीलिम्स पास करने वालों को ही मेन परीक्षा में एंट्री मिलेगी। 

आवेदन फीस 
जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 750 रुपये है। वहीं SC/ ST/ PWD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।

सैलरी 
वेतनमान : 11765-655/ 3-13730-815/ 3-16175-980/ 4-20095-1145/7-28110-2120/ 1-30230-1310/1-31450 रुपये
शुरुआती बेसिक पे 13075/- है। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.sbi.co.in पर अप्लाई कर सकते है।


 

Riya bawa

Advertising