SBI र्क्लक मेंस परीक्षा के नतीजे हुए जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Friday, Dec 25, 2020 - 12:49 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने र्क्लक मेंस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एसबीआई बैंक ने परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा में भाग लिया है वह अपना रिज्लट आधिकारिक पोर्टल के जरिए चेक कर सकते हैं। एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 31 अक्टूबर से 7 नवंबर, 2020 तक देश के विभिन्न स्थानों में आयोजित की गई थी। 

SBI र्क्लक मेंस परीक्षा परिणाम की PDF फाइल

मेंस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को लैंग्वेंज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि र्क्लक पोस्ट या जूनियर एसोसिएट पोस्ट के लिए कोई इंटरव्यू राउंड नहीं आयोजित किया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे और चयनित उम्मीदवारों को मैसेज से जानकारी दी जाएगी। SBI क्लर्क परीक्षा 2020 देश भर में बैंक में 8134 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। 20 अक्टूबर, 2020 को प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था जिसके बाद अब मेंस का रिजल्ट जारी किया गया है।

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in या sbi.co.in/careers पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर SBI क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने के बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
  • आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।

rajesh kumar

Advertising