SBI Examination 2019: भारी बारिश की वजह से क्षेत्रों में SBI क्लर्क परीक्षा हुई स्थगित

Saturday, Aug 10, 2019 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक की ओर से हर साल कई पदों पर भर्तियां होती है। बता दें कि इस बार भारी बारिश की वजह कई क्षेत्रों में क्लर्क की मुख्य परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है। बारिश के कारण बेलगाम (कर्नाटक), कोल्हापुर (महाराष्ट्र) और केरल के सभी केंद्रों में परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है देशभर में एसबीआई क्लर्क परीक्षा के लिए लगभग 90 हजार उम्मीदवार उपस्थित हो सकते हैं।

गौरतलब है कि SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2019 की घोषणा 23 जुलाई को की गई थी। इस साल, SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 22 जून और 23 जून को ऑनलाइन आयोजित की गई थी। वहीं  SBI ने फिलहाल अभी नई तारीख की घोषणा नहीं की है।

योग्यता
उम्मीदवारों को कुल (एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, 5 प्रतिशत अंकों की छूट है,  बैंक द्वारा न्यूनतम योग्यता अंक तय किए जाएंगे। व्यक्तिगत विषय के लिए कोई न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित नहीं हैं।

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया sbi.co.in की आधिकारिक वेबसाइट देखें
अब ‘Online Main Exam Call Letter’ पर क्लिक करें.
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   
 

Riya bawa

Advertising