सर्वोदय बाल विद्यालय शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली: सर्वोदय बाल विद्यालय जे ब्लॉक, साकेत दक्षिणी दिल्ली में कक्षा 8वीं के छात्र ने अपना कक्षाध्यपक के ऊपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया। राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ, दिल्ली (जीएसटीए) के अध्यक्ष सीपी सिंह ने बताया कि श्याम सुंदर चौधरी, टीजीटी (अंग्रेजी) जिस समय पहले कालांश में छात्रों को नियमित उपस्थित रहने के लाभ बता रहे थे, उसी समय एक छात्र ने लोहे की रॉड से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। यह छात्र नशे की लत का शिकार है और अक्सर कक्षा से गायब रहता है।
अध्यापक सिर पर चोट लगने से खून निकलने के कारण नीचे गिर गए और छात्र दीवार कूदकर फरार हो गया। श्याम सुंदर चौधरी को पास के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जीएसटीए दिल्ली के सभी पदाधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की एफआईआर दर्ज कराई। सीपी सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अध्यापक की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो 60 हजार शिक्षक तब तक आंदोलन करेंगे जब तक सरकार उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं लेगी।