सर्व शिक्षा अभियान में निकली है 100 से ज्यादा नौकरियां, मिलेगी 20000 सैलरी

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्ली : उड़ीसा सर्व शिक्षा अभियान ने स्टेनोग्राफर, कोऑर्डिनेटर, एकाउंटेंट एवं अन्य विभिन्न 127 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।  
शैक्षिक योग्यता
10 वीं / 12 वीं / सीपीईपी / डिग्री / मास्टर डिग्री (प्रोफेशनल एजुकेशन) / स्नातक डिग्री + शॉर्टहैंड का ज्ञान / पीजीडीसीए / बी.एड. / डिग्री (कॉमर्स) + कम्प्यूटर का ज्ञान / एमसीए / डिग्री (फाइन आर्ट / विज़ुअल आर्ट) 
पद विवरण 
जूनियर स्टेनोग्राफर 
एमआईएस-कम-प्लानिंग कोऑर्डिनेटर 
एकाउंटेंट-कम-सपोर्टिंग स्टाफ 
पार्ट-टाइम इंस्ट्रक्टर - फिजिकल 
पार्ट-टाइम इंस्ट्रक्टर - आर्ट 
वार्डन
एकाउंटेंट 
प्यून 
पार्ट-टाइम टीचर - संस्कृत 
पार्ट-टाइम टीचर - इंग्लिश
पार्ट-टाइम टीचर - साइंस
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
20 जुलाई 2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 21-42  साल के बीच होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन रिटेन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
जूनियर स्टेनोग्राफर - 5,200-20,200 /- रुपये 
एमआईएस-कम-प्लानिंग कोऑर्डिनेटर - 13,500 /- रुपये
एकाउंटेंट-कम-सपोर्टिंग स्टाफ - 7,100 /- रुपये
पार्ट-टाइम इंस्ट्रक्टर - फिजिकल - 4,900 /- रुपये
पार्ट-टाइम इंस्ट्रक्टर - आर्ट - 4,900 /- रुपये
वार्डन - 11,500 /- रुपये
 एकाउंटेंट - 7,100 /- रुपये
प्यून - 5,200 /- रुपये
पार्ट-टाइम टीचर - संस्कृत - 5,000 /- रुपये
पार्ट-टाइम टीचर - इंग्लिश - 5,000 /- रुपये
पार्ट-टाइम टीचर - साइंस - 5,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
उपरोेक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट  के जरिए 20 जुलाई 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News