यहां विभाग में निकली है जॉब्स, मिलेगी 10000 सैलरी
punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली : झारखण्ड सर्व शिक्षा अभियान ने टीचर, एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर, कुक एवं वॉचमैन के 35 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है । उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए आवेदन कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता
स्नातक डिग्री + बी.एड. + TET का स्कोर कार्ड / 10 वीं + सम्बंधित क्षेत्र में कार्य करने का एक्सपीरियंस / 12 वीं + सी.पी.एड. / बी.पी.एड. / बी.कॉम.
पद विवरण
फुल टाइम टीचर
फिजिकल एजुकेशन टीचर
एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर
कुक
वॉचमैन
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
25 अक्तूबर 2017
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन मैरिट के अनुसार किया जाएगा।
सैलरी
फुल टाइम टीचर - 10,000 /- रुपये
फिजिकल एजुकेशन टीचर - 8,000 /- रुपये
एकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर - 7,500 /- रुपये
कुक - 5,000 /- रुपये
वॉचमैन - 5,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.chatra.nic.in के माध्यम से 25 अक्तूबर 2017 तक अप्लाई कर सकते है ।