नवोदय विद्यालयों में लागू होगी संस्कृत

punjabkesari.in Sunday, Dec 23, 2018 - 03:28 PM (IST)

 

नई दिल्ली : नवोदय विद्यालय समिति द्वारा संचालित नवोदय विद्यालयों में अब छात्रों को संस्कृत पढऩे का अवसर मिलेगा। संस्कृत शिक्षक संघ दिल्ली के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश गौतम ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति की ओर से 14 दिसम्बर को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों को संस्कृत विषय को नए सत्र से सभी विद्यालयों में उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होने बताया कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्री से यह मांग की गई थी।

नवोदय विद्यालयों में संस्कृत विषय उपलब्ध कराने पर संस्कृत शिक्षक संघ दिल्ली के महासचिव डॉ वी दयालु ने भारत सरकार एवं नवोदय विद्यालय समिति का आभार व्यक्त किया है। वहीं संघ की मीडिया सचिव डॉ ऋता शर्मा ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी संस्कृत अतिरिक्त विषय के रूप में पढ़ाने का आदेश हुआ है, बाद में इसे सरकार की ओर से मुख्य विषय के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News