2018 में सैमसंग इंडिया देगा 1000 इंजीनियरिंग स्नातकों को जॉब

Friday, Dec 08, 2017 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली : सैमसंग इंडिया की 2018 में देश भर के शीर्ष इंजीनियरिंग महाविद्यालयों से 1,000 इंजीनियरिंग स्नातकों की नियुक्ति करने की योजना है। जिसमें 300 से अधिक स्नातक देश के विभिन्न आईआईटी से होंगे। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।अधिकांश इंजीनियरों की नियुक्तियां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), इंटरनेट पर आधारित उपकरण (आईओटी), मशीन लर्निंग, बायोमेट्रिक्स, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और 5जी नेटवर्क जैसे नए क्षेत्रों के लिए होने की उम्मीद है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के अलावा सैमसंग दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (पूर्व में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग), बिट्स पिलानी, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तथा आईआईआईटी समेत अन्य शीर्ष संस्थानों से भी नियुक्तियां करेगी।  
 

Advertising