सैमसंग इंडिया करेगी 1,000 इंजीनियरों की नियुक्ति

Wednesday, Jan 31, 2018 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली : इलेक्ट्रानिक सामान बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग भारत में अपने तीन शोध एवं विकास केंद्रों के लिये शीर्ष संस्थानों से 1,000 इंजीनियरों की नियुक्ति करेगी। सैमसंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वैश्विक) तथा प्रबंध निदेशक (सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट इंडिया, बेंगलुरू) दीपेश शाह ने कहा कि कंपनी आईआईटी, एनआईटी, दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग, बिट्स पिलानी, मणिपाल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी तथा आईआईटी समेत अन्य संस्थानों से प्रतिभाओं को नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा,‘‘सैमसंग भारत में शोध एवं विकास को लेकर उत्साहित है। हम यहां 22 साल से हैं। देश में तीन अनुसंधान एवं विकास केंद्र कई आधुनिक प्रौद्योगिकी पर काम कर रहे हैं।’’शाह ने कहा, ‘‘हम तीनों शोध एवं विकास केंद्रों के लिये इस साल शीर्ष इंजीनियरिंग कालेजों से करीब 1,000 इंजीनिरों की नियुक्ति करेंगे। इससे 300 से अधिक आईआईटी से होंगे।’’ पिछले साल सैमसंग ने अपने अनुसंधान एवं विकास केंद्रों के लिये 800 इंजीनियरों की नियुक्ति की थी।  सैमसंग के दुनिया भर में 32 शोध एवं विकास केंद्र हैं। भारत में उसके केंद्र बेंगलुरू, नोएडा और दिल्ली में हैं।  

Advertising