सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 18 दिसबंर तक बढ़ी, 7 फरवरी को परीक्षा
punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 02:07 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर से बढ़ाकर 18 दिसंबर 2020 कर दी गई है। इसके अलावा परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। क्लास 6 से 9वीं तक के लिए परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
सैनिक स्कूल रेवाड़ी उप-प्राचार्य कमल सिंह रावत ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 3 दिसंबर से बढ़ाकर 18 दिसंबर 2020 कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि हर साल सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए देशभर में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
शैक्षणिक-सत्र 2021-22 के लिए आवेदन किए जाएंगे। सैनिक स्कूल में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए एआईएसएसईई की अधिकारिक वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in व विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ssrw.org पर लॉग इन कर सकते हैं।