SAIL Recruitment 2019: मैनेजमेंट ट्रेनी के 142 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Thursday, Jun 13, 2019 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत की महारत्न कंपनी, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी पद के कुल 142 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  ये पद एक वर्षीय ट्रेनिंग के आधार पर भरे जाएंगे।

पद विवरण
पदों की संख्या -142 पद
मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 66
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, पद : 07
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 41

मैकेनिकल इंजीनियरिंग
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार न्यूनतम 65% अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग/ प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल प्रोडक्शन एंड टूल इंजीनियरिंग/ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग/ थर्मल इंजीनियरिंग/ में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो।

मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार न्यूनतम 65% अंकों के साथ मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग/ मटेरियल साइंस/ इंडस्ट्रियल मेटलर्जी में बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त हो।

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 14 जून 2019 को अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।

सैलरी
वेतनमान ट्रेनिंग के दौरान 20,600 रुपये रहेगा और  ट्रेनिंग पूरी होने के 24,900 से 50,500 रुपये।
 
चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता और गेट-2019 परीक्षा में प्राप्त अंकों के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर उम्मीदवारों को समूह चर्चा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये देना होगा। एससी/ एसटी/ दिव्यांगों/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 रुपये देना होगा।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2019 है।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर  www.sail.co.in अप्लाई कर सकते है।

Riya bawa

Advertising