SAIL Recruitment 2019: मेडिकल एग्जिक्यूटिव समेत 361 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की महारत्न कंपनी, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से इस्पात जनरल हॉस्पिटल में मेडिकल एग्जिक्यूटिव और पैरा मेडिकल स्टाफ के कुल 361 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इनमें स्पेशिएलिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, जूनियर मैनेजर, नर्सिंग सिस्टर, टेक्निशियन समेत अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या-361 पद
पद का नाम
मेडिकल एग्जिक्यूटिव
मेडिकल ऑफिसर (ई-1)
पैरा मेडिकल स्टाफ

शैक्षणिक योग्यता 

मेडिकल एग्जिक्यूटिव
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी डिग्री प्राप्त हो। 

मेडिकल ऑफिसर (ई-1)
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव हो। 

पैरा मेडिकल स्टाफ
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ नर्सिंग में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। या
- विज्ञान विषय में बारहवीं पास होने के साथ जनरल नर्स मिडवाइफरी में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2019 है।

आवेदन शुल्क 
शुल्क का भुगतान सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ही करना होगा। 
मेडिकल एग्जिक्यूटिव पदों के लिए 500 रुपये।
टेक्निशियन/ डायटिशियन/ नर्सिंग सिस्टर और फोटो ग्राफर पदों के लिए 250 रुपये।
 अन्य पदों के लिए 150 रुपये।

सैलरी
मेडिकल एग्जिक्यूटिव
वेतनमान (उपरोक्त पांच पद) : 32,900 से 58,000 रुपये।

मेडिकल ऑफिसर (ई-1)
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : 20,600 से 46,500 रुपये।

पैरा मेडिकल स्टाफ
प्रथम वर्ष 10,700 रुपये और दूसरे वर्ष 12,200 रुपये। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 16,800 से 24,110 रुपये। 

चयन प्रक्रिया 
-योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जाएगा। 
-लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की मेधा सूची तैयार की जाएगी। जिसके अनुसार आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.sail.co.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News