MPPEB Admit Card: ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

Thursday, Feb 04, 2021 - 05:13 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एपीपीईबी) ने कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड peb.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 863 पदों को भरा जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले मध्य प्रदेश व्यापमं की वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज के खुलने पर मांगे गए विवरण दर्ज करें।
आपके सामने एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड कर लें।

किसान मित्र बनने के लिए आवेदन
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन परियोजना के तहत किसान मित्र बनने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021 तय की गई है। ग्राम पंचायत क्षेत्रों में संचालित कृषक हित समूह (एफआइजी), खाद्य सुरक्षा समूह, कमोडिटी हित समूह (सीआइजी) से ग्राम सभा में हुई चर्चा के आधार पर प्रस्तावित तीन कृषकों का पैनल (कृषकों की सूची) 10 फरवरी 2021 तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में पूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा किये जाएंगे। कृषक मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता हाइ स्कूल पास हो। इस योग्यता के अनुरूप यदि कृषक दो आबाद ग्राम में उपलब्ध नहीं होते हैं.तब आठवीं कक्षा पास उन्नतशील कृषक का चयन किया जा सकता है। 

rajesh kumar

Advertising