RSOS Result 2019: 10वीं, 12वीं ओपन का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

Tuesday, Jan 07, 2020 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की ओर से अक्टूबर-नवंबर 2019 में आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस बार शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रिजल्ट की घोषणा की।

अक्टूबर-नवंबर में आयोजित हुई 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 46.01 फीसदी और 10वीं का रिजल्ट 53.69 फीसदी रहा है।10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 57.74 रहा तो लड़कों का रिजल्ट 50.83 फीसदी रहा है।वहीं, 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 48.29 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 43.73 फीसदी रहा है।

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

Riya bawa

Advertising