RSOS 10th and 12th 2019: नवंबर परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, जल्द चेक करें एग्जाम डिटेल

Tuesday, Sep 24, 2019 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्‍थान स्‍टेट ओपन स्‍कूल की ओर से नवंबर में आयोजित होने जा रही कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिये आधिकारिक टाइम-टेबल जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। छात्र डायरेक्‍ट लिंक के जरिये भी टाइम-टेबल देख सकते हैं। 

कक्षा 10वीं के लिये टाइम टेबल
आधिकारिक डेटशीट के अनुसार नवंबर परीक्षा की शुरुआत 7 नवंबर 2019 से होगी. कक्षा 10वीं का पहला पेपर होम साइंस का होगा।  वहीं आखिरी पेपर 29 नवंबर 2019 को आयोजित होगा।  RSOS कक्षा 10वीं का आखिरी पेपर, सिंधी भाषा का इलेक्‍ट‍िव पेपर होगा और यह उन छात्रों के लिये होगा, जिन्‍होंने इस विकल्‍प का चुनाव किया है। बता दें कि कक्षा 10वीं के सभी पेपर दोपहर की शिफ्ट में होंगे, परीक्षा 1 बजे से शुरू होगी। 

कक्षा 12वीं के लिये टाइम टेबल
कक्षा 12वीं की परीक्षा भी 7 नवंबर 2019 से ही शुरू होगी। 12वीं का पहला पेपर फिजिक्‍स का होगा और आखिरी पेपर संसकृत का होगा, जो 4 दिसंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा। कक्षा 10वीं की तरह ही 12वीं के छात्रों की परीक्षा भी दोपहर के सेशन में ही होगी, परीक्षा 1 बजे से शुरू होगी। 

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
नया वेब पेज खुलेगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर लिखें।
भविष्य के लिए आप अपने फार्म का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 

Riya bawa

Advertising