RSMSSB Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर के 1054 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 09:24 AM (IST)

नई दिल्ली:  राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जूनियर इंजीनियर के कुल 1054 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -1054 पदों
पद का नाम -जूनियर इंजीनियर

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा और डिग्री स्तर के पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही, देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2020  है। 

उम्र सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। 

ये हैं जरूरी तारीखें 
आवेदन की प्रक्रिया  शुरू - 4 मार्च 2020 
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 2 अप्रैल 2020   

आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC-क्रीमी लेयर/अति पिछड़ा वर्ग- 450 रुपए
राजस्थान के OBC-नॉन क्रीमी लेयर/अति पिछड़ा वर्ग- 350 रुपए
राजस्थान के SC/ST- 250 रुपए
सभी वर्ग के 2.50 लाख सालाना आय वाले आवेदक- 250 रुपए

सैलरी 
चयनित उम्मीदवारों को 33,800 रुपए प्रारंभिक वेतनमान मिलेगा। 

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in  पर अप्लाई कर सकते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News