RSSB ने जारी किया परीक्षा का कैलेंडर, लिंक से देखें नया शेड्यूल

Sunday, Jun 28, 2020 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। नए शेड्यूल के मुताबिक इस बार परीक्षाएं सितंबर से शुरू होंगी। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम  से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते है। इस बारे में बोर्ड एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 14 भर्तियों के लिए यह कैलेंडर जारी किया गया है। यह परीक्षाएं 19 सितंबर 2020 से 21 मार्च 2021 के बीच आयोजित की जाएंगी। इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोडासरा ने ट्वीट कर जानकारी दी। 

उन्होंने लिखा- “प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विभिन्न 14 भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। सभी को बहुत बहुत बधाई।” इनमें से कई भर्तियां ऐसी हैं, जाे सिर्फ लाॅकडाउन के कारण फंसी हुई हैं, इन पर अगले दाे महीने में नियुक्तियां हाे सकती हैं। वहीं, इनमें से कुछ भर्तियों की परीक्षा तारीख लॉकडाउन के पहले घोषित की जा चुकी थी, लेकिन काेराेना के कारण इन्हें स्थगित करना पड़ा।

ऐसे में देखें कैलेंडर
सबसे पहले, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.inपर जाएं।
अब यहां होम पेज पर समाचार और सूचनाएं पर क्लिक करें।
इसके बाद “विभिन्न परीक्षाओं के तिथियों” पर क्लिक करें।
अब पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें।
RSSB परीक्षा कैलेंडर 2020 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।


 

Riya bawa

Advertising