RSMSSB: एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा स्थागित, जल्द जारी होगी नई डेट

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड  की ओर से आज ली जाने वाली कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) भर्ती परीक्षा को स्थागित कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जयपुर व कोटा में किया जाना था। इसके अलावा आयोग ने 10 फरवरी को दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक अजमेर में होने वाली पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटा) सीधी भर्ती परीक्षा 2018 को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है।

गौरलतब है कि  गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते राजस्थान में कई जगहों पर यातायात ठप हो गया है। आयोग ने कहा है कि इन दोनों परीक्षाओं की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट http://rsmssb.rajasthan.gov.in लगातार चेक करते रहें। नई तिथि की सूचना प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News