RSMSSB 2019: जारी हुआ जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

Thursday, Sep 05, 2019 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ओर से जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है। परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद जारी कर दिया जाएगा। 

परीक्षा का शेड्यूल 
जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 14 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगी। 

इन डाक्यूमेंट्स को लेकर जाना है जरूरी 
परीक्षा में एडमिट कार्ड लेकर जाना बहुत जरूरी है। गौरतलब है कि परीक्षा के दिन, उम्मीदवार को अपना ई-एडमिट कार्ड, 2.5cm X 2.5cm आयाम की एक रंगीन तस्वीर, एक ब्लू बॉल-पॉइंट पेन और वैलिड फोटो आईडी लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। बिना ओरिजिनल वैलिड फोटो आईडी के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। 

ऐसे करें चेक 
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। 


 

Riya bawa

Advertising