RRC Recruitment 2019: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हुआ ये बदलाव, जानें क्या

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्ली : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने निकाली गई  ग्रुप डी की 1 लाख भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया शुरु हो चुकी है। लेकिन हॉल में ही इस भर्ती प्रकिया में थोड़ा बदलाव किया गया है। आरआरसी ग्रुप डी नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 16.1 में एक और प्वाइंट जोड़ा गया है। नए प्वॉइंट में कहा गया है कि अगर 10वीं के सर्टिफिकेट या मार्कशीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा हुआ है तो उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह रोल नंबर लिख सकते हैं। इसी तरह अगर आईटीआई/एनएसी के सर्टिफिकेट या मार्कशीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा हुआ है तो उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह रोल नंबर लिख सकते हैं। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान इस सर्टिफिकेट/मार्कशीट को जरूर दिखाना होगा होगा जिसका रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में दिया गया होगा।

गौरतलब है कि इन पदों के लिए आवेदन प्रकिया 12 मार्च से शुरु हो गई थी। उम्मीदवार 12 अप्रैल तक इनके लिए अप्लाई कर सकते है। इस बार भी पिछली बार (करीब 63000) से ज्यादा 1,03,769 भर्तियां निकाली गई हैं। पिछली बार जहां रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पूरी ग्रुप डी भर्ती (Level-1 Posts) पक्रिया का संचालन किया था वहां इस बार आरआरसी (रेलवे रिक्रूमटेंट सेल) पूरी भर्ती का संचालन कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News