RRB Recruitment 2018 : 14 अगस्त को होने वाली ALP & Technician की  परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

Friday, Aug 10, 2018 - 06:03 PM (IST)

नई दिल्ली : रेलवे में निकाली गई 1 लाख से अधिक नौकरियों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों रेस शुरु हो गई है। गत दिवस देशभर के हजारों केंद्रों पर लाखों परीक्षार्थियों ने पहले चरण की सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा दी।  अब परीक्षा 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को होगी। आरआरबी ने 13 और 14 अगस्त को होने वाली के लिए प्रवेश पत्र यानी  (एडमिट कार्ड )जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स की एग्जाम डेट 13 और 14 अगस्त है वो आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट (indiarail.gov.in) पर जाकर ये एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगले गुरुवार को होने वाले इस एग्जाम में कुल 1,19,110 कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा देश के 160 शहरों के 416 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी।

9 से 31 अगस्त तक है शेड्यूल
RRB की यह परीक्षा कुल 10 दिनों तक चलेगी।  यह परीक्षा देश के 160 शहरों में 416 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। 2015 के बाद यह रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। इसमें ऑन और ऑफ लाइन दोनों तरह के टेस्ट होंगे। रेलवे ने इस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र 5 अगस्त को ही जारी कर दिए थे। ये एग्जाम कुल तीन पालियों (exam shifts) सुबह 10 से 11 बजे, फिर दोपहर में 1 से 2 बजे और अंत में शाम 4 से 5 बजे तक हो रहा है।

एेसे  डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं (indianrailways.gov.in)

Download RRB ALP Admit Card 2018 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी।

यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ समेत कुछ जानकारियां मांगी गई हैं। इन्हें भरें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड सामने होगा। इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट भी लेकर रखें। 
 

bharti

Advertising