RRB में सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 9739 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे रिक्रूटमैंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे में पुरुष और महिला के लिए कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 9739 पदों के पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जरूरी जानकारी पढ़ लें।

PunjabKesari

पदों के नाम
कांस्टेबल
सब इंस्पेक्टर

पदों की संख्या

कांस्टेबल पुरुष-  4,403 पद

महिला- 4,216 पद


स्टेशन मास्टर बनने का मौका, बिना परीक्षा के होगा सलेक्शन

सब इंस्पैक्टर पुरुष- 819 पद

महिला- 301 पद

योग्यता
ग्रेजुएट पास उम्मीदवार सब- इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं कॉन्स्टेबल पद के लिए एसएससीसी / मैट्रिक वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।


अंतिम तारीख
उम्मीदवार 30 जून, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।


उम्र सीमा

कांस्टेबल - 18 से 25 साल.
सब इंस्पेक्टर - 20 से 25 साल

PunjabKesari
एप्लीकेशन फीस

जनरल/ ओबीसी उम्मीदवार को 500 रुपए का भुगतान करना होगा जिसमें उन्हें परीक्षा में शामिल होने के बाद ही 400 रुपए का रिफंड कर दिए जाएंगे। जबकि एससी / एसटी / महिला / अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा। परीक्षा में उपस्थित होने के बाद पूरी फीस वापिस कर दी जाएगी।

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पदों पर भर्ती, ऐसे होगा चयन

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) सितंबर-अक्टूबर 2018 में आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद लिखित परीक्षा, पीईटी पीएसटी और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rpfonlinereg.co.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा की तारीख

सितंबर-अक्टूबर के महीने में परीक्षा आयोजित होगाी. 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News