RRB NTPC Recruitment 2019: रजिस्‍ट्रेशन प्रक्र‍िया शुरू, 1 लाख से ज्‍यादा पदों पर  करें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 12:33 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे भर्ती सेल (RRCs) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर लेवल-1, नॉन- टेक्‍नीकल पोपुलर कैटगरी (NTPC), पैरामैडीकल स्‍टाफ आदि श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके जरिये बोर्ड 1.3 लाख पदों पर भर्त‍ियां करने वाला है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया शुरू हो चुकी है।  

इन पदों पर उम्‍मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि 5 अप्रैल 2019 तक वह ऑनलाइन फीस भर सकते हैं।  

ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 5 अप्रैल 2019 को रात 11.59 बजे तक
ऑफलाइन फीस भरने की अंतिम तारीख : SBI चालान - 5 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक
पोस्‍ट ऑफिस चालान : 5 अप्रैल 2019 दोपहर 3 बजे तक
फाइनल एप्‍लीकेशन जमा करने की तारीख : 12 अप्रैल 2019 रात 11.59 बजे तक

PunjabKesari

पदों से जुड़ा विवरण :

1) 12वीं पास के लिए:

12वीं पास की योग्‍यता रखने वाले उम्‍मीदवार, जिनकी उम्र 18 से 30 साल के बीच हो, उनके लिए कुल 10628 पदों पर भर्ती जारी की गई है. पदों का विस्‍तृत विवरण यहां देखें:-

जूनियर क्‍लर्क कम टाइपिस्‍ट - 4319 पद
एकाउंट्स क्‍लर्क कम टाइपिस्‍ट - 760 पद
जूनियर टाइम कीपर - 17 पद
ट्रेन क्‍लर्क - 592 पद
कमर्शियल कम टिकट क्‍लर्क - 4940 पद

 PunjabKesari
2) ग्रेजुएट्स के लिए :

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार कम से कम ग्रेजुएट हों और उनकी उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच हो. इन पदों की संख्‍या कुल 24649 है। पदों का विस्‍तृत विवरण यहां देखें:-

ट्रैफिक एसिस्‍टेंट - 88 पद
गूड्स गार्ड - 5748 पद
सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्‍लर्क - 5638 पद
सीनियर क्‍लर्क कम टाइपिस्‍ट - 2873 पद
जूनियर एकाउंट एसिस्‍टेंट कम टाइपिस्‍ट - 3164 पद
सीनियर टाइम कीपर - 14 पद
कमर्शियल अप्रेंटिस - 259 पद
स्‍टेशन मास्‍टर - 6865 पद

 

चयन प्रक्र‍िया :

उम्‍मीदवारों को दो कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा CBT-1 और CBT-2 से गुजरना होगा. CBT-1 परीक्षा 100 अंकों की होगी और CBT-2 120 अंकों की। इसमें क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों का स्‍क‍िल टेस्‍ट, दस्‍तावेज सत्‍यापन और मेडिकल परीक्षण होगा।
 

RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर जाकर CEN 01/2019 एप्‍लीकेशन लिंक पर क्‍ल‍िक करें।
जरूरी विवरण भरें और एप्‍लीकेशन की प्रक्र‍िया पूरी करें।
स्‍कैन की गई अपनी फोटो और अपना हस्‍ताक्षर लगाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News