RRB NTPC: अब इस दिन जारी होगी रेलवे भर्ती परीक्षा की तारीख, चेक करें डिटेल

Monday, Nov 18, 2019 - 11:23 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड की ओर से एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। अभी तक बोर्ड की ओर से रेलवे एनटीपीसी परीक्षा को लेकर कोई भी जानकारी नहीं आई है। लेकिन रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि रेलवे परीक्षा आयोजित करने के लिए एजेंसी की नियुक्ति करेगा और फिर ही परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी। 

रेलवे में भर्ती परीक्षा कराने के लिए एजेंसी नियुक्ति की प्रक्रिया अभी चल रही है। एजेंसी की नियुक्ति में अभी कितना समय लगेगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस साल 28 फरवरी को एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। 

ऐसे करें चेक  
जो उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं वह आरआरबी की वेबसाइट्स http://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर परीक्षा की तारीख चेक कर पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising