RRB NTPC Exam: जल्द जारी होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीखें, जानिए डिटेल

Friday, Jan 31, 2020 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से परीक्षा की तारीख आने वाले दिनों में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। बोर्ड मार्च में एनटीपीसी परीक्षा आयोजित कर सकता है। सुत्रों के मुताबिक रेलवे अभी परीक्षा कराने के लिए एजेंसी की नियुक्ति पर काम कर रहा है। रेलवे बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी होने के बाद एग्जाम सेंटर और शिफ्ट डिटेल भी जारी करेगा। 

गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी के 35,208 पदों पर भर्ती के लिए 28 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। नोटिफिकेशन में परीक्षा की संभावित तारीख जून से सितंबर 2019 के बीच लिखी है हालांकि बोर्ड ने 15 अक्टूबर को नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित करने की घोषणा कर दी थी। 

ऐसे चेक करें डिटेल
परीक्षा से जुड़ी जानकारी चेक करने के लिए कैंडिडेट्स विभाग की वेबसाइट पर rrbcdg.gov.in जाकर चेक कर सकते है। 

Riya bawa

Advertising