RRB बोर्ड ने पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा डेट की घोषित, लिंक से देखें डिटेल

Sunday, Sep 27, 2020 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली- रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से NTPC पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा डेट जारी कर दी है। जिन  छात्रों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्‍जाम डेट चेक कर सकते है। अब NTPC पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा डेट जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है। भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी और नॉन टेक्निकल कैटेगरी के 1.40 लाख पदों के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है।

 

परीक्षा डेट
ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा 15 दिसंबर से आयोजित की जानी है। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम से पहले अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का भी मौका दिया है। एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने के लिए उम्‍मीदवार रेलवे की वेबसाइट पर जाकर चेक सकते है। जो छात्र स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 

एेसे करें चेक
परीक्षा की तारीख और एग्‍जाम से पहले अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।
 

Riya bawa

Advertising