RRB NTPC Admit Card: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ध्यान रखें ये बातें

Sunday, Jul 12, 2020 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्ली-  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से किसी भी समय रेलवे में आवेदन करने वालों को खुशखबरी मिल सकती है। आरआरबी पूरी तरह से एग्जाम की तैयारियों में जुटा हुआ है और किसी भी वक्त एडमिट कार्ड जारी हो सकता है। बता दें कि सबसे पहले RRB NTPC CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 

एडमिट कार्ड जारी होते ही एग्जाम कब होगें इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसलिए जिन कैंडिडेट्स ने अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक किया था और वह ठीक था तो वह अपने एग्जाम की तैयारी करते रहें, क्योंकि एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिलने वाला है।

उम्‍मीदवार ध्यान रखें ये बातें
-एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा।
-सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। 

-एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि उस समय उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।
-इस बार किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा का एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा। 
-परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोलनंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

Riya bawa

Advertising