RRB NTPC 2019: जल्द जारी हो सकता है एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड

Friday, Sep 06, 2019 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटगरी परीक्षा का एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। हालांकि, इस मामले अभी तक अभी तक बोर्ड ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।  

बता दें कि इससे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन सितंबर, 2019 को आयोजन कराया जाएगा। फिलहाल आरआरबी, जूनियर इंजीनियर, आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन की परीक्षा में व्यस्त है। गौरतलब है कि पहले चरण में कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा (CBT)का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में पास उम्मीदवार सीबीटी- 2 देना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। वहीं, सीबीट -1 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। एक सही जवाब के लिए 1 नंबर मिलेगा, जबकि तीन गलत सवाल पर 1 नंबर काट लिया जाएगा।

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक RRB NTPC CBT I Admit Card 2019 पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   


 

Riya bawa

Advertising