रेलवे में बनें जूनियर इंजीनियर,14 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही है भर्ती

Saturday, Dec 29, 2018 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 14033 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं इसके लिए रेलवे को उपर्युक्त कैंडिडेट चाहिए जिसके लिए आवेदक रेलवे की रीजनल साइट्स पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2019 है। आवेदक अपनी पात्रता के अनुसार यानि जिस पोस्ट के लिए उसके पास योग्यता है और एज लिमिट है उसके लिए वो आवेदन कर सकता है।

रेलवे के लिए निकली Jobs की जानकारी---

Junior Engineer: 13034 Posts
Junior Engineer (Information Technology): 49 Posts
Depot Material Superintendent: 456 Posts
Chemical and Metallurgical Assistant: 494 Posts

रेलवे Jobs 2018 जूनियर इंजीनियर्स और अन्य पदों के लिए पात्रता-

शैक्षिक योग्यता-
Junior Engineer:इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री  पद की मांग के अनुसार 

Junior Engineer (Information Technology):पीजीडीसीए/बीएससी (कंप्यूटर साइंस)/बीसीए/बीटेक (इंफार्मेशन टेक्नोलोजी)/बीटेक (कंप्यूटर साइंस)/DOEACC ‘B’ Level Course of 3 years duration or equivalent from recognised university/institute.

Depot Material Superintendent:इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री

Chemical and Metallurgical Assistant:साइंस में बैचलर डिग्री फिजिक्स और कैमिस्ट्री, 45 प्रतिशत अंको के साथ 

Age Limit:-

आवेदक की आयु 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए

Railway Jobs 2018 महत्वपूर्ण तारीखें-

आवेदन खुलने की तारीख- 2 जनवरी 2019

आवेदन बंद होने की तारीख- 31 जनवरी 2019

अन्य जानकारी- यदि आप सामान्य जाति और ओबीसी में आते हैं तो आपको 500 रुपए का भुगतान करना होगा। यदि आप SC/ST/Ex-serviceman/PwBDs/Women/Transgender/Minorities/Economic Backward Classes में आते हैं तो आपको 250 रुपए का भुगतान करना होगा।


Sonia Goswami

Advertising