RRB JE Exam 2019: 9 आरआरबी केंद्रों पर दोबारा होगी आरआरबी जेई परीक्षा
punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे में 13,487 जूनियर इंजीनियर पदों पर अगस्त और सितम्बर में हुई भर्ती परीक्षाओं में धांधली, अनियमितता, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले सामने आने पर छात्र संगठन युवा हल्ला बोल ने 13 सितम्बर को आरआरबी के 21 केंद्रों पर रेलवे के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही 21 आरआरबी केंद्रों को ज्ञापन देकर छात्रों के साथ एक हफ्ते में न्याय की मांग की गई थी। जिसके बाद रेलवे के 9 आरआरबी केंद्रों ने अपने अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों पर हुए पेपर को निरस्त करते हुए दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है।
प्रदर्शन करने वाले छात्र संगठन के अनुपम ने बताया कि रेलवे ने परीक्षा करा रहे वेंडर सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड पर भी कार्रवाई की और उसे परीक्षा से हटा दिया गया। इसी हफ्ते रेलवे ने नोटिस जारी कर आगामी परीक्षाओं के लिए नए वेंडर्स आमंत्रित किए हैं।
ऐसे चेक करें डिटेल
उम्मीदवार RRB की वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है।