RRB JE CBT 2 Result 2019: इस दिन जारी होगा परीक्षा का परिणाम, जल्द करें चेक

Thursday, Oct 24, 2019 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी की ओर से जूनियर इंजीनियर, जेई परीक्षा के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक जेई परीक्षा का परिणाम आज या फिर 31 अक्‍टूबर तक घोषित हो सकता है। माना जा रहा है कि 15 नवंबर को रिजल्‍ट घोषित किया जा सकता है। 

गौरतलब है कि RRB JE 2 परीक्षा 28 अगस्त से 01 सितंबर 2019 तक कराई गई थी। वहीं कुछ शहरों में यह एग्‍जाम 09 सितंबर 2019 को करावाया गया था। इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। RRB ने भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर (जेई), जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी), डिपोमैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस) और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) के 13,487 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की है। 

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।  

Riya bawa

Advertising