RRB JE CBT 2: परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 08:37 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ली गई आरआरबी जेई सीबीटी 2 पुनर्निर्धारित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि इससे पहले शहर की सूचना, ट्रेवल पास और मॉक टेस्ट लिंक जारी किया जा चुका है।  

गौरतलब है कि RRB CBT 2nd stage का एग्जाम जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल और मैटलर्जिकल असिस्टेंट की भर्ती के लिए होगा।  ये एग्जाम 19 सितंबर से उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिनकी परीक्षा रद्द CEN 03/2018 कर दी गई थी। 

परीक्षा समय 
RRB JE CBT 2 exam 120 मिनट्स का होगा। इस दौरान कैंडीडेट्स को मल्टीपल चॉइस वाले 150 सवालों का जवाब देना होगा। गलत जवाव के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा। इस एग्जाम के जरिए 13,487 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें से 12,844 पदों पर जूनियर इंजीनियर (जेई), 29 पदों पर जूनियर इंजीनियर (आईटी), डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227, कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) पदों पर 387 भर्ती होंगी। 

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News